PT JAIGOVIND SHASTRI, A RENOWNED VEDIC ASTROLOGER & STOCK MARKET CONSULTANT IN INDIA, HE IS ALSO KNOWN AS STOCK GURU IN MEDIA. HE HAS WRITTEN MORE THAN 25,000 ARTICLES PUBLISHED IN NATIONAL DAILY NEWS PAPERS LIKE DAINIK BHASKAR, RASHTRIYA SAHARA, PUNJAB KESHARI, AMAR UJALA, HINDUSTAN, PRABHAT KHABAR ETC. YOU CAN DIRECT CONTACT TO SHASTRI JI ADDRESS - 53A 2ND FLOOR MAIN ROAD PANDAV NAGAR DELHI 110092 MB.+91 9811046153; +91 9868535099. FROM CEO www.astrogovind.com
Thursday, 23 October 2014
Monday, 15 September 2014
'सूर्य और राहु की युति'
सूर्यदेव 17 सितंबर की प्रातः कन्या राशि में प्रवेश कर रहे हैं, वहाँ ये पहले से ही विराजमान राहु से युति करेंगें जिसके परिणामस्वरूप 'ग्रहणयोग'
बनेगा ! कन्या राशि के अधिपति बुध हैं किन्तु यह राहु की भी प्रिय राशि है कारण यह है कि, यह स्त्री राशि है और राहु, केतु अथवा कोई भी
अन्य पाप या क्रूर ग्रह जब किसी भी स्त्री राशि के प्रवेश करते हैं तो उनके स्वाभाव में सौम्यता आ जाती है, कारण यह है कि आसुरी शक्तियां
सर्वाधिक स्त्रियों के ही वशीभूत रहती हैं अतः कन्याराशि के जातकों का एक माह मानसिक तनाव वाला तो रहेगा परन्तु कार्य व्यापार की दृष्टि से
अधिक नुकसान नहीं होगा ! उससे भी बड़ी खुशखबरी इसराशि वालों के लिए यह है कि अब कामयाबियों के मार्ग में आनेवाली सभी बाधाएं धीरे-धीरे
दूर होती जायेगी ! इसराशि वालों पर शनि की शाढेसाती के बचे हुए अंतिम 50 दिनों का कुप्रभाव अभी भी जातकों के शरीर में कमर से नीचे रहेगा
जो थोडा कष्टकारक तो है किन्तु अब इससे भी मुक्ति मिलाने वाली है इसलिए इस युति से किसी प्रकार के घबराहट या वहम् में पड़ें ! राहु-सूर्य के
एक साथ आ जाने से सूर्य, राहु का कुप्रभाव और भी कम कर देंगें क्योंकि, जन्मकुंडली में यदि सूर्य बलवान हों तो अकेले ही सात ग्रहों का दोष
शमन कर देते हैं, 'सप्त दोषं रबिर्र हन्ति, शेषादि उत्तरायने ! अगर उत्तरायण सूर्य के समय आपका जन्म हुआ हो तो सूर्य सभी आठ ग्रहों चन्द्र,
मंगल, बुध, गुरु, शुक्र, शनि, राहू और केतु का दोष शमन कर देते हैं ! अतः सूर्य को प्रसन्न करने से राजपद, श्रेष्ठ पुरस्कार, उत्तम स्वास्थय, संतान
प्राप्तिं, पाप शमन, शत्रु विनाश, खोई हुई प्रतिष्ठा और सम्मान प्राप्ति होती है !
शिव-पार्वती संवादशास्त्र, कर्मविपाक संहिता में सूर्य के महत्व का वर्णन करते हुए कहा गया है कि "ब्रह्मा विष्णुः शिवः शक्तिः देव देवो मुनीश्वराः !
ध्यायन्ति भास्करं देवं शाक्षी भूतं जगत्त्रये ! अर्थात- तीनों प्रकार श्रेष्ट, मध्यम और अधम जगत के शाक्षी ब्रह्मा, विष्णु, शिव, देवी, देव, श्रेष्ट इंद्र और
मुनीश्वर भी भगवान् भास्कर ही ध्यान करते हैं ! आप ही ब्रह्मा, विष्णु ,शिव, प्रजापति अग्नि तथा वषट्कार स्वरुप कहे जाते है आप समस्त संसार के
शुभ-अशुभ कर्मों के दृष्टा हैं ! यह चराचर जगत आपके ही प्रकाश से दीप्यमान होता है, आप जगत की आत्मा हैं आपकी तेजस्वी किरणों के प्रभाव से
ही जीव की उतपत्ति होती है ! सूर्य रश्मितो जीवोभि जायते ! जन्मकुंडली में अथवा ग्रह गोचर देखते समय सूर्य की भावस्थिति का ध्यानपूर्वक विवेचन
करना चाहिए ! इनका राशि परिवर्तन मेष, बृषभ, कर्क, सिंह, कन्या, बृश्चिक, धनु, और मकर, राशि वालों के लिए उत्तम फलदायी रहेगा जबकि, मिथुन,
तुला,कुम्भ और मीन राशि वाले जातकों के लिए मध्यम रहेगा ! पं जयगोविन्द शास्त्री
Thursday, 4 September 2014
त्रिबिध तापों से मुक्ति दिलाता है, श्रावण माह पं जयगोविन्द शास्त्री
वैसे तो सनातन धर्म में प्रत्येक माह,तिथि और वार का अपना अलग अलग महत्व है,किन्तु श्रावण का माह आते ही हर जीवात्मा चाहे वह ॐ रूपी परमात्मा
के किसी भी रूप का पूजक हो, इस माह में शिवमय हो जाता है ! श्रावण का माह शिव पूजा,रुद्राभिषेक,दरिद्रता निवारक अनुष्ठान, मोक्ष प्राप्ति , आसुरी
शक्तियों से निवृत्ति,भक्ति प्राप्ति तथा दैहिक, दैविक,और भौतिक, तीनो तापों से मुक्ति दिलाने के लिए श्रेष्ट माना गया है !इस माह में एक बेल पत्र भी
अगर शिव जी को अर्पित किया जाए तो वह अमोघ फलदायी होता है !
जिस प्रकार मकर राशि पर सूर्य के पहुचने पर सभी देवी-देवता,यक्ष आदि पृथ्वी पर आते हैं,उसी प्रकार कर्क राशिगत सूर्य में भी सभी देवी देवता पृथ्वी पर
आते हैं ! और ये सभी भगवान् शिव की आराधना पृथ्वी पर करके अपना पुन्य बढाते हैं, स्वयं भगवान् बिष्णु,ब्रह्मा इंद्र शिवगण आदि सभी श्रावण में पृथ्वी
पर ही वास करते हैं और सभी अलग-अलग रूपों में अनेकों प्रक्रार से शिव आराधना करते हैं ! ऐसा माना जाता है की इस माह में की गयी शिव पूजा तत्काल
शुभ फलदायी होती है ! इसके पीछे स्वयम शिव का ही वरदान ही है !
समुद्र मंथन के समय जब कालकूट नामक विष निकला तो उसके ताप से सभी देवी- देवता भयभीत हो गए ! तीनो लोकों में त्राहि -त्राहि मच गयी ! किसी
के पास भी इसका निदान नहीं था,उस कालकूट विष से वायु मंडल प्रदूषित होने लगा, जिससे पर जीवन पर घोर संकट आ गया ! तभी सभी देवता भगवान
शिव की शरण में गए, और इस विष से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की ! लोक कल्याण के लिए भोलेनाथ ने इस विष का पान कर लिया,और उसे अपने गले
में ही रोक लिया जिसके प्रभाव से उनका गला नीला पड़ गया और वे नील कंठ कहलाये ! विष के ताप-गर्मी से व्याकुल शिव तीनो लोको में भ्रमर करने लगे
पर कहीं भी उन्हें शांति नहीं मिली,अंत में वे पृथ्वी पर आकर पीपल के वृक्ष के पत्तों को चलता हुआ देख उसके नीचे बैठगए जहां कुछ शांति मिली, शिव
के साथ ही सभी तैतींस करोड़ देवी-देवता उस पीपल वृक्ष में अपनी शक्ति समाहित कर शिव को सुंदर छाया और जीवन दायीनी वायु प्रदान करने लगे !
चन्द्रमा ने अपनी पूर्ण शीतल शक्ति से शिव को शांति पहुचाई तो शेषनाग ने गले में लिपटकर उस कालकूट विष के दाहकत्व को कम करने में लग गए !
देवराज इन्द्र और गंगा माँ देव निरंतर शिव शीश पर जलवर्षा करने लगे ! यह जानकर की विष ही विष के असर को कम करसकता है, शभी शिवगण
भांग,धतूर ,बेलपत्र आदि शिव को खीलाने लगे,जिससे भोलेनाथ को शांति मिली ! श्रावण माह कि समाप्ति तक भगवान शिव पृथ्वी पर ही रहे,उन्होंने चन्द्रमाँ,
पीपल वृक्ष शेषनाग आदि सभी को वरदान दिया,कि इस माह में जो भी जीव मुझे पत्र,पुष्प, भांग,धतूर और बेल पत्र आदि चढ़ाए गा! उसे संसार के तीनो
\ कष्टों दैहिक,यानी स्वास्थय से सम्बंधित , दैविक यानी दैवीय आपदा से सम्बंधित और भौतिक यानी दरिद्रता से सम्बंधित तीनों कष्टों से मुक्ति मिलेगी,
साथ ही उसे मेरे लोक की प्राप्ति भी होगी ! चंद्रमा और शेष नाग पर विशेष अनुग्रह करते हुए शिव ने कहा की जो तुम्हारे दिन सोमवार को मेरी आराधना
करेगा वह मानसिक कष्टों से मुक्त हो जायेगा उसे किसी प्रकार की दरिद्रता नहीं सताएगी ! शेष नाग को शिव ने आशीर्वाद देते हुए कहा की जो इस माह में
नागों को दूध पिलाएगा,उसे काल कभी नहीं सताएगा और उसकी वंश बृद्धि में कोए रुकावट नहीं आएगी ! साथ ही उसे सर्प दंश का भय नहीं रहेगा !गंगा माँ
को भगवान् शिव ने कहा की जो इस माह में गंगा जल मुझे अर्पित करेगा वह जीवन मरण के बंधन से मुक्त हो जायेगा ! पीपल वृक्ष को आशीर्वाद देते हुए
भोले ने कहा कि तुम्हारी शीतल छाया में बैठकर मुझे असीम शांति मिली इस लिए मेरा अंश तुम्हारे अंदर हमेशा विद्यमान रहेगा,जो तुम्हारी पूजा करेगा उसे
मेरी पूजा का फल प्राप्त होगा ! शिव के इस वचन को सुनकर सभी देवों ने उन्हें भांग धतूर,बेलपत्र और गंगा जल अर्पित किया ! इसी लिए जो इस माह में
शिव पर गंगाजल चढाते हैं, वे देव तुल्य हो जाते हैं,साथ ही जीवन मरण के बंधन से मुक्त हो जाते हैं ! मानशिक परेशानी ,कुंडली में अशुभ चन्द्र का दोष
मकान- वाहन का सुख और संतान से संबधित चिंता सोमवार को शिव आराधना से दूर हो जाती है ! इस माह में सर्पों को दूध पिलाने कालसर्प-दोष ,से मुक्ति
मिलती है, और उसके वंश का विस्तार होता है ! "ॐ नमः शिवाय करालं महाकाल कालं कृपालं ॐ नमः शिवाय" का जप करते हुए शिव आराधना करें !
अथवा "काल हरो हर,कष्ट हरो हर, दुःख हरो दारिद्र्य हरो ! नमामि शंकर,भजामि शंकर, शंकर शम्भो तव शरणम् !! का भजन जीवन के सारे दुःख दूर कर
देगा ॐ नमः शिवाय ! पं.जय गोविन्द शास्त्री "वरिष्ठ ज्योतिर्विद"
Friday, 29 August 2014
मंगल का बृश्चिक राशि में प्रवेश बनाया 'रुचकयोग'
अदम्य साहसी एवं पराक्रमी ग्रह अवनेय मंगल लगभग 2 वर्ष बाद पुनः अपनी राशि बृश्चिक में प्रवेश कर रहे हैं इस राशि में ये 18 अक्टूबर तक रहेंगें,
ज्योतिषीय दृष्टिकोण से ये बड़ी घटना है ! क्योंकि वर्तमान समय में निर्मित शनि-मंगल योग भंग हो जायेगा और पृथ्वी पर फैली अराजकता में कमी आएगी !
मंगल मेटल्स, पावर, पेट्रोरसायन, हैंडीक्राफ्ट, प्रापर्टी, रियलस्टेट, इंफ्रा, सीमेंट, ज्वलनशील पदार्थों, कमोडिटीज के कारक होते हैं अतः स्टॉक मार्केट में इन पदार्थों
के सेक्टर्स में भारी उतार चढ़ाव की आशंका बनती है ! प्राणियों के शरीर में इनका प्रभाव खून में रहता है, अशुभ प्रभावी होने पर रक्तविकार, लो या हाई
ब्लड प्रेशर, ब्लडकैंसर आदि रोग जन्म लेते हैं यही नहीं न्यूरोलोजिकल समस्याएं, एवं विषाणु जनित गुप्त रोगों की समस्याएं देने में भी मंगल पीछे नहीं
रहते ! जन्मकुंडली में इनके द्वारा बनाये गए 'रुचक योग' से प्राणियों में अद्भुत शक्ति, साहस, सामर्थ्य, शारीरिक बल तथा मानसिक क्षमता रहती है जिसके
फलस्वरूप व्यक्ति सेना अथवा पुलिस में, आग्नेयास्त्र बनाने वाले संस्थानों में, अग्निशमन विभागों, अनेकों खेलों में भरपूर कामयाबी मिलती है ये अग्नितत्व
कारक मेष राशि के भी स्वामी हैं मकर इनकी उच्च और कर्क नीचराशि संज्ञक है ! ये प्रत्येक व्यक्ति में शारीरिक ताकत, मानसिक शक्ति एवम मजबूती प्रदान
करते हैं । निर्णय लेने की क्षमता और दृढ निश्चयता के साथ उस निर्णय पर टिके रहना इनकी नियति है ऐसे जातक सामान्यतया किसी भी प्रकार के दबाव के
आगे घुटने नहीं टेकते तथा इनके उपर दबाव डालकर अपनी बात मनवा लेना बहुत कठिन होता है इन्हें दबाव की अपेक्षा तर्क देकर समझा लेना ही उचित
होता है । जन्मकुंडली में यदि मंगल शुभ स्थान में हो अथवा बलवान हो तो जातक को सभी प्रकार के ऐश्वर्य और भौतिक सुख प्रदान करते हैं किन्तु अशुभ,
अकारक एवं बलहीन हों तो ये प्राणियों के शारीरिक तथा मानसिक उर्जा पर विपरीत प्रभाव डालते हैं जिसके परिणाम स्वरूप जातक में बलहीनता, सिरदर्द, थकान,
चिड़चिड़ापन, तथा निर्णय लेने में अक्षमता रहती है । बृश्चिक राशि में इनका आगमन मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, मकर, कुम्भ, और मीन राशि के जातकों
के लिए उत्तम रहेगा जबकि अन्य राशियों के लिए मध्यम रहेगा ! अपने ही घर पहुचे मंगल किसी भी जातक को अधिक परेशान नही करेंगें, यहाँ तक कि इस
अवधि के मध्य किसी भी दिन अथवा किसी भी लग्न में जन्मे नवजात शिशुओं की जन्म कुण्डलियाँ मांगलिक दोष से भी मुक्त रहेंगी ! मंगल मृगशिरा, चित्रा
तथा धनिष्ठा नक्षत्र के स्वामी हैं इसलिए इनके अशुभ प्रभाव से बचने और शुभप्रभाव की प्राप्ति के लिए इन नक्षत्रों से उत्पन्न वृक्षों खैर, बेल और शमीवृक्ष
किसी भी सुरक्षित स्थान जैसे, मंदिर, सरोवर, नदी, तीर्थ, बगीचों, पार्कों तथा सड़कों के समीप लगाने से सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं ! पं जयगोविन्द शास्त्री
Thursday, 21 August 2014
'गृहस्थों के लिए वरदान पाने का दिन सोमवती अमावस्या 25 अगस्त '
वैदिक ज्योतिष में चंद्रमा को सोमरुपी पितृ, सभी प्रकार की औषधियों का स्वामी तथा जीव-जगत के मन का अधिकारी कहा गया है ! प्राणियों के जीवन
में रोग-आरोग्य, हानि-लाभ, जीवन-मरण के प्रकार, यश-अपयश, मानसिक मजबूती एवं कमजोरी और निर्णय लेने की क्षमता का सीधा सम्बन्ध जातकों
की जन्मकुंडलियों में चंद्रमा की स्थिति से है ! वर्तमान श्रीश्वेतवाराहकल्प के आरम्भ में सभी तिथियों के अधिपति सूर्यदेव थे ! कालान्तर में उन्होंने इन
तिथियों को अन्य देवताओं में बँटवारा कर दिया ! जिनमे अमावस्या के अधिपति अमावसु नामक पितृ को बनाया गया ! इन पितृों में सोम एवं अग्निष्वात
सर्वोपरि कहे गए हैं इन्हीं सोम के दिन जब अमावस्या तिथि पड़ती है तो उसे सोमवती अमावस्या कहा जाता है ! जो प्रत्येक वर्ष में एक या दोबार पड़ती है,
वर्ष के किसी भी अमावस्या के दिन मन-चिंतन स्वामी चंद्रमा आकाश से ओझल रहते हैं ! चूँकि चंद्रमा का जल के प्रति चुम्बकीय प्रभाव रहता है जिसका
सम्बन्ध जीवों में उपस्थित द्रव पदार्थ रूपी रक्त से है अतः इसदिन मनुष्य को अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक वैराग्य का भाव रहता है !
इस दृष्टि से भी यह दिन मानसिक दोषों से मुक्ति पाने के लिए उत्तम माना गया है ! इसदिन पितृदोष से मुक्ति के निमित्त किया गया पिंडदान, तर्पण, श्राद्ध,
दान-पुण्य आदि का विशेष महत्व रहता है ! मौनव्रत करने तथा पीपल वृक्ष की पूजा व १०८ बार परिक्रमा करने से समस्त प्रकार की दैहिक, दैविक और भौतिक
कष्टों से भी मुक्ति मिलती है ! द्वापर युग में पितामह भीष्म ने धर्मराज युधिष्ठिर को इसदिन के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि हे ! कुंती नंदन
इसदिन जो मनुष्य किसी भी नदी, तीर्थ, समुद्र में स्नान करेगा उसे समस्त कष्टों के साथ-साथ पितृशाप से भी मुक्ति मिलेगी ! सोमवती अमावस्या के सम्बन्ध
में मुहूर्त ज्योतिष के महान ग्रन्थ 'निर्णयसिन्धु' में कहा गया है कि इसदिन 'पीपल' के वृक्ष की पूजा करने से पति के स्वास्थ्य में सुधार, न्यायिक समस्याओं
से मुक्ति, आर्थिक परेशानियों का समाधान होता है । पीपल को विष्णु स्वरूप माना जाता है जिनमे सभी पितृों, देवों सहित ब्रह्मा, विष्णु और शिव का वास
रहता है ! पुराणों के अनुसार इसदिन पितृशाप से मुक्ति के लिए पीपल, उत्तम दाम्पत्य सुख अथवा मनोनुकूल पति/पत्नी प्राप्ति के लिए पाकड़, शनि कृपा एवं
पुण्य वृद्धि के लिए शमी वृक्ष, अन्न भण्डार के लिए महुआ, धन वृद्धि के लिए जामुन, कामना पूर्ति के लिए आम, सूर्य की कृपा तथा यश प्राप्ति के लिए बेल
का वृक्ष, बृहस्पति की कृपा और ज्ञान वृद्धि के लिए अनार, लो ब्लड प्रेशर से मुक्ति के लिए अशोक आदि का वृक्ष किसी भी मंदिर, सरोवर, नदी अथवा सड़क
के किनारे लगाने से उपरोक्त कही गई बातों के अतिरिक्त जन्मकुंडली के छठें, आठवें एवं बारहवें भाव से सम्बंधित दोष नष्ट हो जाते हैं ! किसी भी स्त्री या
पुरुष के विवाह में अड़चन आरही हो, बार-बार रिश्ता टूट रहा हो तो वृक्षारोपण करने से इन समस्त विषमताओं से मुक्ति तो मिलेगी ही साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा,
कानूनी विवाद, आर्थिक परेशानियों और पति-पत्नी सम्बन्धी विवादों में कमी आएगी ! सोमवार भगवान रूद्र को भी अति प्रिय है अत: सोमवती अमावस्या
के दिन रुद्राभिषेक करने से शिव की अति कृपा मिलती है । पं जयगोविन्द शास्त्री
Thursday, 14 August 2014
'अनेकों उपलब्धियों भरा रहेगा भारत का 68वाँ वर्ष'
आज हम स्वाधीनता दिवस का 68वाँ जन्मदिन मना रहें हैं ! आज़ादी के 67 वर्ष व्यतीत हो जाने के बावजूद अभी भी गरीब भूँखे मर रहें है, किसान
आत्म हत्या कर रहा है ! देश आज जिन विषमताओं से जूझ रहा है, क्या इन विपत्तियों का कुहासा कभी छटेगा..? इसका ज्योतिषीय विश्लेषण
करते हैं ! स्वतंत्र भारत की जन्मकुंडली बृषभ लग्न की है कुंडली के लग्न में ही राहू, द्वीतीय धनभाव में मारकेश मंगल, तीसरे पराक्रम भाव में
चन्द्र, सूर्य, बुध, शुक्र और शनि, छठे शत्रु भाव में बृहस्पति और सातवें भाव में केतु बैठे हैं ! कुंडली में 'अनंत' नामक कालसर्प योग बना हुआ है
जिसके स्वामी स्वयं भगवान् सूर्य हैं, मेदिनी ज्योतिष में किसी भी राष्ट्र की जन्मकुंडली का लग्न, द्वीतीय, चतुर्थ, छठा और नवम् भाव अति
महत्वपूर्ण होता है ! कारण यह है, कि लग्न से उस देश की प्रगति और शासनसत्ता की ईमानदारी आदि, द्वीतीय भाव से धन और पडोसी राष्ट्रों से
सम्बन्ध, चतुर्थ भाव से देश की जनता की मानसिक स्थिति और छठे भाव से ऋण, रोग और शत्रु के बारे में ज्ञात किया जाता है ! भारत की जन्मकुंडली
के द्वितीयभाव में बैठा मारकेश मंगल हमेशा अपने ही लोंगों से भीतरघात तथा आपसी कलह कराएगा जो देशहित में कदापि नहीं रहेगा ! देश को खतरा
उन गद्दारों से होगा जो भारत माँ की ही छाती का अन्न खाते हैं और इन्हीं की छाती पर भ्रष्टाचार, आतंकवाद, जातिवाद और सम्प्रदायवाद जसे संगीन
अपराधों को जन्म देते हैं ! ख़ुशी की बात यह है कि भगवान् सूर्य और शनि ने अकेले ही राजयोग बनाया है इसलिए देश तरक्की में पीछे नहीं रहेगा !
वर्तामान समय में भारत की कुंडली के अनुसार अनंत कालसर्प योग के बनाए राहु की महादशा 06 जुलाई 2011 चल रही है उसमे भी 18 मार्च 2014 से
अगस्त 2016 तक के लिए बृहस्पति की अंतर्दशा आरम्भ हो चुकी है ! बृहस्पति वर्तमान समय में अपनी उच्चराशि कर्क में संचार कर रहे हैं जो भारतवर्ष
की जन्म राशि भी है इस वर्ष का वर्ष लग्न भी कर्क राशि का है जिनमें भाग्येश होकर गुरु लग्न में ही सूर्य और शुक्र के साथ बैठे हैं ! शुक्र जन्मकुंडली
में लग्न के स्वामी हैं और सूर्य चतुर्थ भाव के स्वामी हैं ! इन सभी अच्छे योंगों के परिणाम स्वरूप 15 अगस्त के बाद देश में मँहगाई में कमी होनी
आरम्भ हो जायेगी ! 7 नवंबर से शनि बृश्चिक राशि में जा रहे हैं जो लग्न को पूर्ण दृष्टी से देखेगें ! शनि भारत की जन्मकुंडली में अकेले ही राजयोग
कारक हैं अतः आने वाला वर्ष भारत की एकता अखंडता एवं संप्रभुता के लिए गौरवपूर्ण तथा वरदान की तरह रहेगा ! दशाओं और शुभ गोचर के फलस्वरूप
वर्तमान शासनसत्ता देश का गौरव बढाने में कहीं पीछे नहीं रहेगी ! पं जयगोविन्द शास्त्री
Thursday, 7 August 2014
भादों में करें गणपति को प्रसन्न
श्रीगणेश आराधना का पावन माह भादौं 11 अगस्त सोमवार से आरम्भ हो रहा है, जिस तरह श्रावणमाह में शिव की आराधना का फल अमोघ है उसी प्रकार
भादौंमाह भगवान गणेश की आराधना के लिए सर्वोपरि है ! शास्त्रों के अनुसार भादौं माह में गणेश की आराधना प्राणियों का संकल्पित मनोरथ पूर्ण करती है !
इसवर्ष भादौं माह में अपने घर में गणेश की मूर्ति बिठाना, उनकी पूजा आराधना करना विशेष फलदायी रहेगा क्योंकि वर्तमान संवत्सर के राजा और मंत्री दोनों
का अधिकार चन्द्रमा के पास है जो मन, माता, मित्र, मकान, मानसिक सुख-तनाव आदि के स्वामी हैं चन्द्र एवं गणेश सर्वदा साथ-साथ ही रहते हैं इसलिए
इसवर्ष विद्यार्थियों अथवा अन्य प्रतियोगिताओं में बैठने वाले युवकों के लिए 'गणेश' पूजा का फल अक्षुण रहेगा !
शास्त्र कहते हैं,'गणानां जीवजातानां य ईशः स गणेशः' अर्थात जो समस्त गणों तथा जीव-जाति के स्वामी हैं वही गणेश हैं ! इनका जन्म वर्तमान श्रीश्वेतवाराहकल्प
के सातवें वैवस्वत मनवंतर में भादौं माह की शुक्लपक्ष चतुर्थी तिथि सोमवार को स्वाति नक्षत्र की सिंह लग्न एवं अभिजित मुहूर्त में हुआ ! जन्म के समय
सभी शुभग्रह कुंडली में पंचग्रही योग बनाए हुए थे तथा पाप ग्रह अपने-अपने कारक भाव में बैठे थे ! पंचभूतों- पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और आकाश में,
पृथ्वी 'शिव', 'जल' 'गणेश', अग्नि 'शक्ति', वायु 'सूर्य' और आकाश 'श्रीविष्णु' हैं इन पांच तत्वों के वगैर जीव-जगत की कल्पना भी नहीं की जा सकती !
जल तत्व के स्वामी गणेश का स्वाति नक्षत्र में जन्म होने के फलस्वरूप इस नक्षत्र में बारिस की एक-एक बूँद अमृततुल्य मानी गई है जो वृक्षों, वनस्पतियों
औषधियों, और फसलों को रोग रहित बनाती है गाँवों में किसान इस नक्षत्र पर सूर्य की यात्रा के मध्य वर्षा की अत्यधिक कामना करते हैं ऐसा माना गया है
कि यह नक्षत्र धान की फसलों के लिए तो अमृत तुल्य है ही, इसके बाद की गेहूं की फसल भी रोग रहित होती है जिससे पैदावार में भी बृद्धि होती है ! सभी
प्राणियों में गणेश 'रक्त' रूप में विराजते हुए चारों देवों सहित पंचायतन में पूज्य हैं जैसे श्रृष्टि का कोई भी शुभ-अशुभ कार्य जल के बिना पूर्ण नहीं होता
वैसे ही गणेश पूजन के बिना कोई भी जप-तप, अनुष्ठान आदि कर्म पूर्ण नहीं होता !
वेदांग ज्योतिष में अश्विनी आदि नक्षत्रों के अनुसार देवगण, मनुष्यगण और राक्षसगण इन तीनों गणों के 'ईश' गणेश ही हैं ! जिनमे 'ग' ज्ञानार्थवाचक और 'ण'
निर्वाणवाचक है 'ईश' अधिपति हैं ! अर्थात ज्ञान-निर्वाणवाचक गण के 'ईश' गणेश ही 'परब्रह्म' हैं ! प्राणियों के शरीर में मेरुदंड के मध्य सुषुम्ना नाडी जो ब्रह्मरंध्र
में प्रवेश करके मष्तिष्क के नाडी समूह से मिलजाती है इसका आरम्भ 'मूलाधार चक्र' है जिसे 'गणेश' स्थान कहते हैं ! आध्यात्मिक भाव से ये चराचर जगत की
आत्मा है सबके स्वामी हैं सबके ह्रदय की बात समझ लेने वाले 'सर्वज्ञ' हैं !इनका सिर हाथी का और वाहन मूषक है ! मूषक प्राणियों के भीतर छुपे हुए काम, क्रोध
मद, लोभादि पापकर्म की वृत्तियों का प्रतीक है ! अतः गणेश पूजन से ये विनाशक पापकर्म वृत्तियाँ दबी रहती हैं, जिसके फलस्वरूप जीवात्मा की चिंतन-स्मरण
की शक्ति तीक्ष्ण बनी रहती है ! जनकल्याण हेतु गणेश पाश, अंकुश और वरमुद्रा धारण करते हैं ! पाश मोह का प्रतीक है जो तमोगुण प्रधान है, अंकुश वृत्तियों
का प्रतीक है जो रजोगुण प्रधान है, वरमुद्रा सत्वगुण का प्रतीक है जो आत्मसाक्षात्कार कराकर परम पद दिलाते हुए परमेश्वर का दर्शन भी कराता है इनका पूजन
करके प्राणी तमोगुण, रजोगुण से मुक्त होकर सतोगुणी हो जाता है ! पं जयगोविन्द शास्त्री
Subscribe to:
Comments (Atom)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)